29 वर्षीय रविंदर की बिजली का काम करते वक़्त गई जान
अंबाला छावनी की ग्वाल मंडी में 29 वर्षीय रविंदर की बिजली का काम करते वक़्त जान चली गई। आपको बता दे कि ग्वाल मंडी में दो युवक AC ठीक करके घर में लगाने गए थे तभी ऐसा हादसा हुआ कि रविंदर की करंट लगने से मौत हो गई। पोलिसे ने बॉडी का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दी है।
||Delhi||Nancy Kaushik||अंबाला छावनी की ग्वाल मंडी में 29 वर्षीय रविंदर की बिजली का काम करते वक़्त जान चली गई।आपको बता दे कि ग्वाल मंडी में दो युवक AC ठीक करके घर में लगाने गए थे तभी ऐसा हादसा हुआ कि रविंदर की करंट लगने से मौत हो गई। पोलिसे ने बॉडी का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दी है।
अंबाला छावनी की ग्वाल मंडी में बिजली का काम कर रहे एक युवक की काम करते वक़्त करंट लगने से मौत हो गई. युवक की आयु 29 वर्ष थी। रविंद्र कुमार पिछले कई सालों से बिजली का काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि रविंदर कुमार की बिजली की दुकान थी औरअंबाला छावनी में एक घर में बिजली का काम करते वक़्त उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई बिजली का काम करने एक घर में गया था उसी दौरान AC की फिटिंग करते वक़्त करंट लगने से रविंदर की मृत्यु हो गई।
वही जिस घर में रविंदर बिजली का काम करने गया था वहां के निवासी ने बताया कि उन्होंने AC ठीक करवाने के लिए बिजली वाले को दिया था वो AC ठीक करके घर लगाने आइये थे तभी उन्हें करंट लगा और उसकी मौत हो गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए एएसआई ने बताया कि ग्वाल मंडी में दो युवक AC ठीक करने गए थे तभी एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया युवक अब्दुलगढ़ का रहने वाला था। बॉडी का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दी गई है।